कोरोना और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के उपायों की खोज करेंगे युवा, 14 अप्रैल तक करें आवेदन

वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए अब सरकार सुरक्षा एजेंसियों, स्वास्थ्य सेवाओं, अस्पतालों और अन्य सेवाओं को ऐसी चुनौतियों से निपटने पर पहले तैयारी करेगी। इसी के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय मेगा ऑनलाइन चैलेंज समाधान की शुरुआत कर रहा है। इसमें छात्रों को ऐसी चुनौतियों का त्वरित समाधान उपलब्ध करवाने के उपायों की खोज करनी होगी।


इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो गई है। इच्छुक छात्र 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को इस समाधान चैलेंज प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की।

एचआरडी इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के फोर्ज व इनोवेशिओक्यूरिस इस समाधान प्रतियोगिता को आयोजित करेगा। समाधान का मकसद किसी भी संकट को रोकने और चुनौतियों का सामना करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।

इस चैलेंज में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं ऐसे उपायों की खोज करेंगे जो कि सरकारी एजेंसियों, स्वास्थ्य सेवाओं, अस्पतालों एवं अन्य सेवाओं को अचानक आने वाली चुनौतियों का त्वरित समाधान उपलब्ध करवाया जा सके।

इसके अलावा "समाधान" चैलेंज के द्वारा नागरिकों को जागरूक बनाने, किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित करने, किसी भी संकट को रोकने और लोगों को आजीविका दिलवाने में सहायता करने पर काम होगा।

छात्रों और फैकल्टी के लोगों को नए प्रयोग व नई खोज के लिए प्रेरित करना और उनको उस प्रयोग या खोज का परिक्षण करने के लिए एक मजबूत बेस उपलब्ध करवाना भी है। इस चैलेंज के माध्यम से तकनीकी व व्यावसायिक रूप से ऐसे समाधान निकालना है, जोकि कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।